Responsive Ads Here

Nov 9, 2017

I love You Manisha

Mai Tumse Bahut Pyar 

Karta Hu I love You So Much 

**Manisha**





प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, 
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे, 
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी... 
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे। 



Visit This also - The Wishing You


भंवर से निकलकर किनारा मिला है, 
जीने को फिर से एक सहारा मिला है, 
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी, 
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है। 



क्यूँ किसी से इतना प्यार हो जाता है, 
एक दिन का भी इंतजार दुश्वार हो जाता है, 
लगने लगते है अपने भी पराए, 
जब एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।





तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए, 
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए, 
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे, 
कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।




I love You Manisha 

5 comments:

  1. 😂😂😂😂😂😂😂hahhahahaha

    ReplyDelete
  2. Ohhooo yha chl ra pyar 😂😝🙄😱😜😛😉😇😅😆😂

    ReplyDelete
  3. Ohhooo yha chl ra pyar 😂😝🙄😱😜😛😉😇😅😆😂

    ReplyDelete